Close

श्रीनाथ जी के मंदिर पहुंचे पीएम मोदी , राजस्थान की जनता को देंगे 5500 करोड़ की सौगात

Bengaluru, May 07 (ANI): Prime Minister Narendra Modi on the second day of a roadshow and the last campaigning rally for BJP candidates ahead of the Karnataka assembly elections, in Bengaluru on Sunday. (ANI Photo)

नेशनल न्यूज़। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान दौरे पर पहुंचे गए हैं। पीएम मोदी सबसे पहले नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे हैं। यहां वे श्रीनाथजी के दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 5500 करोड़ रुपए से अधिक की अवसंरचना परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे और आबू रोड स्थित ब्रह्म कुमारियों के शांतिवन परिसर का भ्रमण करेंगे। वह वहां एक सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल की भी आधारशिला रखेंगे।

इन परियोजनाओं का मुख्य केंद्र क्षेत्र में अवसंरचना और परिवहन-संपर्क को मजबूत करने पर होगा। इसके बाद, करीब सवा 3 बजे प्रधानमंत्री आबू रोड स्थित ब्रह्म कुमारी संस्था के शांतिवन परिसर जाएंगे। वहां प्रधानमंत्री सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल, शिवमणि वृद्धाश्रम के दूसरे चरण और नर्सिंग कॉलेज के विस्तार का शिलान्यास करेंगे। सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल आबू रोड में 50 एकड़ के क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा।

scroll to top