#राष्ट्रीय

राज्य शासन ने की प्रशासनिक फेरबदल, मनीष सिंह बने मध्यप्रदेश के नए जनसंपर्क आयुक्त

Advertisement Carousel

भोपाल । राज्य सरकार ने चुनाव से पूर्व अहम प्रशासनिक फेरबदल करते हुए बुधवार को तीन आइएएस अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की है। जनसंपर्क विभाग का विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी सह आयुक्त मनीष सिंह को बनाया गया है। वे मध्य प्रदेश माध्यम और मेट्रो रेल कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक भी रहेंगे। वहीं, प्रमुख सचिव जनसंपर्क राघवेन्द्र कुमार सिंह को खनिज साधन विभाग का जिम्मा दिया गया है।



सामान्य प्रशासन विभाग ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुमोदन के बाद नवीन पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। इसमें महत्वपूर्ण परिवर्तन जनसंपर्क विभाग का है। सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार का जिम्मा इसी विभाग के पास है। फिलहाल यहां अब कोई प्रमुख सचिव नहीं रहेगा।

विभाग इन दिनों रेत खनन नीति तैयार करने में जुटा है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ही विभागीय समीक्षा की थी। खनिज साधन विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज कुमार श्रीवास्तव अब केवल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का काम देखेंगे।