#प्रदेश

DURG BREAKING: दुर्ग के CA के यहां सीबीआई ने दी दबिश

Advertisement Carousel

दुर्ग। पद्मनाभपुर मिनी स्टेडियम के सामने कोठारी निवास में सीबीआई के अधिकारी पहुंचे हैं। सुरेश कोठारी के एचआईजी 160 निवास में सीआरपीएफ के कई जवान तैनात हैं।



व्यापारी सुरेश कोठारी के घर जांच पड़ताल की जा रही है। बता दें कि कोठारी पर करोड़ों रुपए हवाला को लेकर शिकायत की गई थी इस मामले में ही सीबीआई यहां पहुंची है। जिसकी जाँच सीबीआई कर रही है।

यह भी पढ़ें:- RAID BREAKING:गुरुचरण सिंह और मनदीप चावला के यहां ईडी के छापे