Close

MOTHERS DAY SPECIAL:मां के लिए खास बनाएं आज का दिन, दें कुछ खास तोहफे

मां शब्द का अर्थ सिर्फ और सिर्फ ममता का सागर होता है। हर व्यक्ति के जीवन में मां सबसे अहम होती है। मां के बिना जीवन की कल्पना नहीं कीजा सकती। मां हमारी छोटी बड़ी जरूरतों से लेकर हर चीज का ख्याल रखती है, जिसका मोल कोई नहीं चुका सकता। वैसे तो प्रत्येक दिन मां को समर्पित होता है, लेकिन साल का एक दिन है जो पूर्ण रूप से मां को समर्पित होता है। इसे हम मदर्स डे रूप में मनाते हैं।मदर्स डे पहली बार आज से ठीक 111 वर्ष पहले सेलिब्रेट किया गया था। इस दिन के बाद से प्रत्येक वर्ष मई माह के दूसरे सप्ताह के रविवार को मातृत्व दिवस मनाया जाता है।

इस दिन मां को स्‍पेशल फील करवाया जाता है। अपनी मां को मदर्स डे पर खुश करने और उन्‍हें स्‍पेशल फील करवाने के लिए आप गिफ्ट्स का सहारा ले सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट्स ऑप्‍शन बता रहे हैं जो आप अपनी मां को इस मदर्स डे पर दे सकते हैं।

गेजेट्स भी है ऑप्शन
आजकल कई तरह के गैजेट्स चल गए हैं जो हमारी जिंदगी को आसान बनाने का काम करते हैं। मांओं को दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों से फोन पर बात करने का बहुत शौक होता है और अगर आपकी मम्‍मी भी ऐसा करती हैं तो आप उनके लिए ईयर बड्स खरीद सकते हैं। इसके अलावा मार्केट में और भी गैजेट्स मौजूद हैं, जो आपकी मम्‍मी के बहुत काम आ सकते हैं।
दें स्पा वाउचर

अपनी मां को रिलैक्‍स फील करवाने के लिए आप उन्‍हें स्‍पा वाउचर दे सकते हैं। आप उनके लिए मसाज, फेशियल या अन्‍य स्‍पा ट्रीटमेंट दे सकते हैं। इससे उन्‍हें काफी रिलैक्‍स महसूस होगा और घर की रोज की रूटीन और काम के बोझ से भी काफी राहत महसूस होगी। वहीं अगर आपकी मम्‍मी को कुकिंग या बेकिंग का शौक है तो आप उनके लिए कोई क्‍लास बुक करवा सकते हैं। कोई नया स्किल और टेक्नि सीखने के लिए आप उन्‍हें कुकिंग क्‍लास भी ज्‍वॉइन करवा सकते हैं।

ले जाएं शॉपिंग पर
भारत में अमूमन पैरेंट्स ऐसे होते हैं जो अपने लिए नहीं बल्कि अपने बच्‍चे के लिए ही शॉपिंग करते हैं और अपनी जरूरतों को वो दबाते रहते हैं। ऐसे में बच्‍चों को अपने पैरेंट्स का ख्‍याल रखना चाहिए। आप उनके लिए उनकी पसंद की कोई ड्रेस खरीद सकते हैं या फिर खुद उन्‍हें शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं। यकीन मानिए इससे उन्‍हें काफी खुशी मिलेगी।

मदर्स डे गिफ्ट आइडियाज
खुशियां बांटने और किसी को स्‍पेशल फील करवाने के लिए फूल सबसे प्‍यारा तरीका हैं। इस मदर्स डे पर आप अपनी मम्‍मी को फूलों का गुलदस्‍ता गिफ्ट में दे सकते हैं। फूलों की खुशबू से ही आपकी मम्‍मी का मन खुश हो जाएगा। अपने मदर्स डे को खास बनाने के लिए आप फूलों का सहारा ले सकते हैं।

पर्सनलाइज गिफ्ट
अपनी मां के प्रति अपने प्‍यार को दिखाने के लिए आप पर्सनलाइज गिफ्ट का भी सहारा ले सकते हैं। आप उनके लिए पर्सनलाइज ज्‍वेलरी बनवा सकते हैं या उनके लिए कस्‍टमाइज फोटो बुक या मोनोग्राम बैग या एसेसरी दे सकते हैं। पर्सनलाइज के अलावा आप उनके लिए कोई और डिजाइन की ज्‍वेलरी भी खरीद सकते हैं। इसे देखकर ही आपकी मम्‍मी का चेहरा खुशी से खिल उठेगा।

पिकनिक पर निकल जाएं
मदर्स डे को सबसे खास बनाने के लिए आप उन्‍हें पिकनिक पर या उनकी पसंद की किसी जगह पर लेकर जा सकते हैं। ये तरीका भी उनके लिए मदर्स डे को स्‍पेशल बना सकता है। आप सुबह ही उनके साथ पिकनिक या घूमने निकल जाएं और फिर बाहर ही लंच और डिनर करें। इससे आपकी मम्‍मी को काफी रिफ्रेश महसूस होगा।

scroll to top