Close

बीजापुर में टीआई की गाडी पर नक्सली हमला, रास्ते में किया आईईडी ब्लास्ट ,बाल-बाल बचे थानेदार और आरक्षक

Advertisement Carousel

बीजापुर। टीआई की शासकीय गाड़ी में नक्सलियों ने विस्फोट किसा। फरसेगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह अपने वाहन से बीजापुर जिला मुख्यालय के लिए हुए रवाना थे। सोमनपल्ली और रानीबोदली के बीच गन्नम नाला के पास विस्फोट किया। वाहन में थानेदार के साथ एक आरक्षक भी सवार था। थानेदार और आरक्षक दोनों ही सुरक्षित हैं। वाहन के सामने का हिस्सा विस्फोट की जद में आया। एसपी जितेंद्र यादव ने की घटना पुष्टि की।



 

scroll to top