Close

गर्मियों में जानवरों को पानी के लिए ना हो दिक्कत ,शिक्षक के पहल की हो रही सराहना

Advertisement Carousel

गरियाबंद।गर्मियों के समय में पानी के संकट से सभी को जूझना पड़ता है। इंसान तो कहीं से भी पानी की व्यवस्था के लिए मशक्कत कर सकता है। पर जानवरों की स्थिति क्या होती है? यह सोचने की बात है। शायद जानवरों की इसी स्थिति को ध्यान में रखकर शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी के प्रभारी प्रधान पाठक गिरीश शर्मा ने एक सराहनीय पहल की है।



उन्होंने रजनकट्टा स्थित अपने निवास पर जानवरों के पानी के लिए इंतजाम कर दिए हैं। इसमें गाय, जानवर, यहां तक कि बंदर भी झुंड में आकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। शिक्षक की इस पहल की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। श्री शर्मा का कहना है कि पानी हमारे जीवन के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है। गर्मी के मौसम को देखते हुये मूक जानवरों जैसे गाय, बैल, भैंस, पक्षी , कुत्ते आदि के लिये भी पानी की व्यवस्था करें ताकि उन्हें भी गर्मी से राहत मिल सके।

scroll to top