जांजगीर। तमिलनाडु में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद अब छत्तीसगढ़ के जांजगीर में भी देशी शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई है। अचानक जहरीली शराब पीने से हुई इस मौत से हड़कंप मच गया। बता दें कि शराब पीने के बाद से तीनों की तबीयत खराब होने लगी।बाद में इलाज के लिए तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि शराब में मिलावट थी। इस वजह से ही तीनों की मौत हुई। बता दें कि हैरानी की बात यह है कि मृतकों में एक सेना का भी जवान शामिल है।
बता दें कि सेना के जवान रोकदा निवासी नंदलाल कश्यप की दो दिन पहले ही शादी हुई थी। दो अन्य लोगों – परस राम साहू और सतीश कश्यप के साथ मृतक नंदलाल कश्यप सुबह दाल पिसाने के लिए निकला था। इस दौरान तीनों ने देसी शराब खरीदकर पिया, जिसके बाद तीनों बेहोश हो गए।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, तीन मृतकों ने गांव के एक व्यक्ति से शराब खरीदकर सेवन किया था। शराब पीने के बाद तीनों की हालब बिगड़ गई। जिसके बाद तीनों को अस्तपाल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।