Close

कर्नाटक का CM कौन ? दिल्ली पहुंचे सिद्धारमैया और डीके , आज हो सकता है फैसला

नेशनल न्यूज़। कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के स्पष्ट जनादेश के बावजूद मुख्यमंत्री पद को लेकर असमंजस बरकरार है क्योंकि कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी के शिवकुमार, जो इस पद के दो दावेदारों में से एक हैं, पार्टी की घोषणा से पहले मंगलवार को बाद में दिल्ली आने वाले हैं। मुख्यमंत्री पद के अन्य दावेदार कांग्रेस नेता सिद्धारमैया सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे थे।

दिल्ली जाने से पहले शिवकुमार ने कहा कि मैं दिल्ली अकेले ही जा रहा हूं. मैं पार्टी आलाकमान से मिलने जा रहा हूं. कांग्रेस पार्टी ही हमारी ताकत है. पार्टी मेरी मां की तरह है। इसके साथ ही शिवकुमार, जिन्होंने कल अपना जन्मदिन मनाया था, पेट में इंफेक्शन का हवाला देते हुए बेंगलुरु में रह गए थे। उन्हें और सिद्धारमैया दोनों को एआईसीसी के शीर्ष नेतृत्व ने चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया था। 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस ने 135 सीटें जीतीं।

कर्नाटक के लिए पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को नवनिर्वाचित विधायकों के विचारों से अवगत कराया था। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अंतिम फैसला सुनाने से पहले खड़गे सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से सलाह लेंगे.

कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा

उन्होंने कहा,कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा अगले 24 घंटों में की जाएगी। कांग्रेस विधायक दल ने रविवार की देर शाम बेंगलुरु में बैठक की थी और विधायक दल का प्रमुख चुनने के लिए कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को सशक्त बनाने वाला एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया था। शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि सभी विधायक एक साथ हैं और मुख्यमंत्री से मिलने का फैसला पार्टी आलाकमान करेगा।

scroll to top