इंटरनेशनल न्यूज़। लंदन से आने वाली सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान को तेज हवा का शिकार होने के कारण मंगलवार को बैंकॉक में इमरजेंसी लैंड करवाना पड़ा, जिससे एक यात्री की मौत हो गई और कई अन्य के घायल होने की खबर है। कई थाई मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि विमान में सवार 30 यात्री घायल हो गए। सिंगापुर एयरलाइंस ने कहा कि उड़ान SQ321 में 211 यात्री और 18 चालक दल के सदस्य सवार थे।
बयान में कहा गया, “हम पुष्टि कर सकते हैं कि बोइंग 777-300ER में कुछ लोग घायल हुए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है। हम आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए थाईलैंड में स्थानीय अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं, और किसी भी अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता के लिए बैंकॉक में एक टीम भेज रहे हैं।”
सिंगापुर एयरलाइंस ने बताया कि हीथ्रो से सिंगापुर की उड़ान SQ321 को बैंकॉक की ओर मोड़ दिया गया और दोपहर 3:45 बजे उतारा गया। सुवर्णभूमि हवाई अड्डे पर स्थानीय समयानुसार, एयरलाइन ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी घोषणा की। एयरलाइन ने कहा कि विमान बोइंग 777-300ER था जिसमें कुल 211 यात्री और 18 चालक दल सवार थे।