इंटरनेशनल न्यूज़। हिरोशिमा में क्वाड सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित चार देशों के नेताओं ने इंडो-पैसिफिक पर केंद्रित कई पहलों की घोषणा की। जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोग्राम, केबल के लिए कनेक्टिविटी और लचीलापन और क्वाड इन्वेस्टर्स साझेदारी नेटवर्क शामिल है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक ट्वीट में कहा: ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज, जापान के प्रधानमंत्री फुमियों किशिदा और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडेन के साथ तीसरे इन-पर्सन क्वाड लीडर्स समिट में शामिल हुए।”
‘‘नेताओं ने स्वास्थ्य सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों, बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी और समुद्री डोमेन जागरूकता पर भारत-प्रशांत की प्राथमिकताओं को संबोधित करने के प्रयासों की समीक्षा की।”