रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की चल रही जांच में अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी,अरविंद सिंह और विकास अग्रवाल के खिलाफ 121.87 करोड़ की संपत्तियां कुर्क की गई. संपत्तियों में आईएएस अनिल टुटेजा से संबंधित 14 संपत्तियां शामिल हैं. जिनकी कीमत रु. 8.83 करोड़ रुपये है। वही अनवर ढेबर की संपत्तियां भी शामिल है। यह जानकारी ED ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.
वही ED की गिरफ्त के बाद अब जेल में मौजूद काराेबारी अनवर ढेबर और त्रिपाठी के बीच हुए चैट की जानकारी निकाली जा रही है। कुछ खुफिया मीटिंग्स भी इनके बीच हुई करती थीं। इसमें कारोबारी और कुछ कांग्रेस नेताओं के शामिल होने की चर्चा है। चैट में कोडवर्ड में बात होने की खबर सामने आई है। इसकी जांच ED कर रही है। ईडी का दावा है कि जेवर एक ही डिस्टिलर के यहां से मिले हैं। इसके अलावा एक आरोपी के घर से 20 लाख रुपए का कैश मिला है। जिसका ईडी ने दस्तावेजों में उल्लेख किया है।