नेशनल न्यूज़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार आम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुन रहे है। वहीं अब एक बार फिर से राहुल गांधी ने जनता के बीच जाने का एक अनोखा रास्ता अपनाया। दरअसल, बीती रात राहुल गांधी ट्रक में सफर करते हुए नज़र आए। इस बीच उन्होंने ड्राइवरों की समस्यों को भी सुना।
पार्टी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्रक चालकों की समस्याओं को सुनने के लिए दिल्ली से चंडीगढ़ तक एक ट्रक में यात्रा की। पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी अपनी ट्रेडमार्क सफेद टी-शर्ट पहने, एक ट्रक के अंदर बैठे, ड्राइवरों में से एक के साथ यात्रा करते और एक ढाबे पर ट्रक ड्राइवरों से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ‘जनता के नेता @RahulGandhi ट्रक ड्राइवरों के बीच पहुंचे और उनकी समस्याएं जानीं. राहुल जी उनके साथ दिल्ली से चंडीगढ़ तक गए.’ गांधी मंगलवार सुबह अंबाला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अंबाला शहर में एक गुरुद्वारे के पास भी रुके और वहां मत्था टेका। कांग्रेस ने कहा, ‘मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत की सड़कों पर करीब 90 लाख ट्रक ड्राइवर हैं। उनकी अपनी समस्याएं हैं। उनके मन की बात सुनने का काम राहुल जी ने किया।’