#प्रदेश

पोडीडीह के नीलगिरी प्लांट में लगी आग, जंगल में फैली आग की लपटें

Advertisement Carousel

धमतरी। धमतरी के बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र में आगजनी की घटना सामने आई है। यहां ग्राम पोडीडीह नीलगिरी प्लांट में आग लगने से वन अमले में हड़कंप मच गया है. जंगल में आग की लपटें और धुआं चारों ओर दिखाई दे रही. आग लगने की सूचना मिलते ही फारेस्ट की टीम आग बुझाने में जुटी है. हालांकि आग लगने का कारण का पता नहीं चल पाया है.