Close

रुंगटा कॉलेज रायपुर को शिक्षा रैंकिंग के लिए दिल्ली में मिला शीर्ष सम्मान

Advertisement Carousel

रायपुर। देश की शैक्षणिक पत्रिका एडूकेशन वर्ल्ड के वार्षिक उच्च शिक्षा रैंकिंग समारोह में रुंगटा कॉलेज रायपुर को तीन अलग अलग सम्मान प्राप्त हुए । कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉक्टर जवाहर सूरिसेट्टी ने ये सम्मान प्राप्त किया ।



रुंगटा कॉलेज ओफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलजी को नवाचार पाठयक्रम के लिए भारत में दसवाँ और छत्तीसगढ़ में प्रथम , रुंगटा कॉलेज ओफ़ फ़ार्मा एंड रिसर्च को उद्योग के साथ सम्बंध के लिए देश में दसवाँ और प्रदेश में पहला स्थान और रुंगटा कॉलेज ओफ़ साइन्स एंड टेक्नॉलजी को समाज़िक उत्थान के लिए देश में आठवाँ और प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ ।
इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉक्टर जवाहर ने कहा की छत्तीसगढ़ को अच्छे और सच्चे शिक्षण संस्थाओं की ज़रूरत है अपने युवकों को आगे बढ़ाने के लिए ।

scroll to top