Close

सत्कार और यात्रा व्यापार समुदाय के लिए सतत पर्यटन पर एक दिवसीय कार्यशाला 31 को

रायपुर। छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने टॉफ्टिगर्स इंडिया के सहयोग से 31 मई, 2023 को न्यू सर्किट हाउस, रायपुर में सत्कार और यात्रा व्यापार समुदाय के लिए सतत पर्यटन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 31 मई, 2023 को सुबह 10 बजे से किया जा रहा है।

यह कार्यशाला छत्तीसगढ़ में सतत और जिम्मेदार पर्यटन से संबंधित विचारों और विचारों के आदान-प्रदान का एक अच्छा अवसर प्रदान करेगी।टॉफ्टिगर्स एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो जंगल और शहरी क्षेत्रों में स्थायी पर्यटन को बढ़ावा देता है।इस कार्यशाला में आपकी सक्रिय भागीदारी की प्रतीक्षा है।

आपसे अनुरोध है कि कृपया इस लिंक के माध्यम से अपना पंजीकरण कराएं https://forms.gle/UdKnG1ToGRMHyNY47

scroll to top