Close

Sawan 2025 : जानें किस दिन से शुरू हो रहा है सावन का महीना, पढ़ें इस बार कितने सोमवार पड़ेंगे

Advertisement Carousel

शिव भक्तों के लिए भगवान शिव के प्रिय माह श्रावण का विशेष महत्व है। सावन महीने की शिवरात्रि पर उनकी पूजा-अर्चना करना उन्हें जल्दी प्रसन्न करता है। श्रावण मास में सोमवार या पूरे मास विधिपूर्वक व्रत रखने पर गंगा जल, दूध, दही, घी, शहद, फूल, शुद्ध वस्त्र, बिल्व पत्र, धूप, दीप, नैवेद्य, चंदन का लेप, ऋतुफल, आक, धतूरे के पुष्प, चावल आदि डालकर शिवलिंग को अर्पित किए जाते हैं।



जो जातक सावन के महीने में मंदिर नहीं जा सकते, वो घर में ही पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजा करें और बाद में पार्थिव शिवलिंग जल प्रवाहित करें। पार्थिव शिवलिंग समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करता है।

कब से शुरू हो रहा है सावन 2025
सनातन पंचांग के अनुसार, साल 2025 में श्रावण मास का आरंभ 11 जुलाई 2025 शुक्रवार से होगा। यह पावन माह 30 दिनों का होगा और इसका समापन 9 अगस्त 2025 शनिवार को होगा।

सावन 2025 में कितने सोमवार पड़ेंगे
साल 2025 में सावन माह में कुल 4 सोमवार आने वाले हैं।
पहला सावन सोमवार व्रत 14 जुलाई 2025 को है।
दूसरा सावन सोमवार व्रत 21 जुलाई 2025 को है।
तीसरा सावन सोमवार व्रत 28 जुलाई 2025 को है।
चौथा सावन सोमवार व्रत 04 अगस्त 2025 को है।

 

scroll to top