Close

राजधानी में सुबह से हो रही झमाझम बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत,शहर में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री हो चुकी है, जिससे प्रदेश के कई जिलों में बारिश शुरू हो चुकी है। इसी के असर से आज सुबह से राजधानी में झमाझम बातिश हो रही है। नौतपे में जहां सूरज की तपन से लोग परेशान हो जाते हैं, वहीं इस बार बारिश से लोग तर-बतर हो रहे हैं मूसलाधार बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं शहर के निचले इलाकों में जलभराव की समस्या ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया. राजधानी के कई प्रमुख इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया है.



 

राजधानी में लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे यातायात धीमा हो गया है और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दफ्तर जाने वालों के लिए परेशानी बढ़ गई है. रायपुर के अलावा दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर और बस्तर संभाग के कई जिलों में भी बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है.

scroll to top