Close

रूस में पुल ढहने से पलट गई ट्रेन, सात लोगों की मौत; बचाव अभियान जारी

Advertisement Carousel

मॉस्को। शनिवार देर रात रूस में बड़ा हादसा हो गया यहां पुल ढहने से एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई और उसकी कुछ बोगियां पलट गईं। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और लगभग 30 लोग घायल हो गए। हालांकि अभी मृतकों और घायलों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।



रूस के अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा यूक्रेन की सीमा के पास रूस के ब्रायंस्क क्षेत्र में हुआ है। घटना के पीछे का कारण परिवहन बुनियादी ढांचे में ‘अवैध हस्तक्षेप’ बताया जा रहा है। हालांकि हादसे के पीछे क्या वजह रही इसकी अभी जांच होगी।

ब्रांस्क क्षेत्रीय गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज ने कहा कि आपातकालीन सेवाएं और सरकारी अधिकारी घटनास्थल पर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सात लोगों की मौत हो गई और 30 घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं।

scroll to top