Close

रायपुर से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट धूल भरी आंधी में फंसी, लगाना पड़ा कई चक्कर

Advertisement Carousel

रायपुर /दिल्ली। शनिवार को रायपुर से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 6313 हवा में ही काफी देर तक अटकी रही। दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट के पास पहुंचते ही अचानक तेज धूल भरी आंधी आ गई। इस खराब मौसम और 80 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं के कारण विमान को लैंडिंग से ठीक पहले वापस उड़ान भरना पड़ा।



इंडिगो की यह फ्लाइट अपने तय समय पर रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। लेकिन जैसे ही विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाला था, मौसम ने अचानक करवट ली। राजधानी दिल्ली में धूल भरी तेज आंधी शुरू हो गई, जिससे रनवे पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई। जब विमान जमीन से कुछ ही मीटर ऊपर था और उतरने की तैयारी में था, तभी पायलट ने यात्रियों को सूचित किया कि मौसम अनुकूल नहीं है और हवा की रफ्तार 80 किमी/घंटा तक पहुंच गई है। ऐसे में उन्होंने वापस उड़ान भरने का फैसला किया।

हवा में लगाना पड़ेगा चक्कर
इसके बाद पायलट ने विमान को सुरक्षित ऊंचाई तक चढ़ाया और उसके बाद कई बार हवाई अड्डे के आस-पास चक्कर लगाए ताकि मौसम थोड़ा साफ हो सके और लैंडिंग सुरक्षित हो। इस दौरान यात्रियों को थोड़ी घबराहट जरूर हुई, लेकिन पायलट ने समय-समय पर घोषणा करके सभी को भरोसा दिलाया कि स्थिति नियंत्रण में है।

वहीं इस घटना के बाद फ्लाइट क्रू और पायलट की सूझबूझ की तारीफ हो रही है क्योंकि अगर ऐसे मौसम में जबरदस्ती लैंडिंग की कोशिश की जाती, तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। आखिरकार जब मौसम थोड़ा सामान्य हुआ, तब पायलट ने विमान को सुरक्षित रूप से दिल्ली हवाई अड्डे पर उतारा। विमान की लैंडिंग के बाद यात्रियों ने चैन की सांस ली और कई यात्रियों ने पायलट और एयरलाइन कर्मचारियों का आभार जताया।

 

scroll to top