Close

PM मोदी बालासोर के घटनास्थल पहुंचे ,घायलों से भी मिलेंगे

नेशनल न्यूज़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उड़ीसा के बालासोर पहुंचे। थोड़ी देर में वह घटनास्थल का दौरा करेंगे। इसके बाद वह बालेश्वर के एक अस्पताल का दौरा कर घायलों का हालचाल जानेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने दिल्ली में कोरोमंडल रेल हादसे पर हाइलेवल मीटिंग कर मामले की जानकारी ली। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने तथा एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर 280 हो गई। इस हादसे में 900 से अधिक यात्री घायल भी हुए हैं।

एक दिवसीय राजकीय शोक घोषित
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में हुए भीषण ट्रेन हादसे के मद्देनजर शनिवार को एक दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के बालासोर में शनिवार को उस स्थल का दौरा किया, जहां शुक्रवार को भीषण रेल दुर्घटना हुई थी। वैष्णव ने कहा कि अब मुख्य रूप से राहत एवं बचाव अभियान पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दक्षिण-पूर्व सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त ओडिशा में हुए रेल हादसे की जांच करेंगे।

पीएम मोदी ने ट्रेन हादसे के संबंध में स्थिति समीक्षी के लिए शनिवार को बैठक की। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेल हादसे पर दुख जताया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

scroll to top