सुकमा। कोंटा पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों के पास से 532 किलो गांजा बरामद किया। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे वाहन को भी जब्त किया है. तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि, एसपी किरण चव्हाण के निर्देश पर गांजा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में एनएच-30 वनोपज जांच नाका के पास पुलिस ने पिकअप को रुकवाकर तलाशी ली, जिसमें से 532 किलो गांजा बरामद किया गया. जब्त गांजा और वाहन की कुल कीमत 57 लाख 29 हजार 490 रुपये आंकी जा रही है. मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, दोनों तस्कर पिकअप वाहन से ओडिशा से तेलंगाना गांजा ले जा रहे थे. जिन्हें पुलिस ने धरदबोचा है. दोनों अंतर्राज्यीय तस्करों के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई में जुट गई है.