Close

गर्भवती महिलाओं ने उठाया निःशुल्क शिविर का लाभ

 

रायपुर/राजिम। कौर हॉस्पिटल राजिम में प्रत्येक माह के प्रथम दिवस पर गर्भवती महिलाओं का निशुल्क चेकअप शिविर आयोजित किया जाता है जिसमें गर्भवती माता का चेपक पूर्ण रूप से निःशुल्क किया जाता है वही गर्भवती माताओं सोनोग्राफी में विशेष छूट दिया जाता है गर्भवती महिलाओं का अस्पताल परिसर में जानकारी के लिए विशेष क्लास आयोजित किया जाता है जिसमें कौर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के संचालिका डॉक्टर गुरप्रीत कौर मैडम द्वारा गर्भ अवस्था के दौरान हमें क्या-क्या कार्य करना चाहिए और क्या-क्या कार्य नहीं करना चाहिए.

वह हमें भोजन में क्या-क्या ग्रहण करना चाहिए वह क्या नहीं करना चाहिए .वह योग के मध्यम से बेहतर व नॉर्मल डिलीवरी लिए हमें क्या प्रयत्न करना चाहिए और कौन-कौन से योग हमें करना चाहिए उसको योग क्लास के माध्यम से समस्त गर्भवती महिला को जानकारी दिया गया. क्लास के दौरान गर्भवती माता को गर्भावस्था से जुड़े हुए सवाल किए गए जो गर्भवती माता ने सवाल का उत्तर दिया उन सभी को सम्मानित किया गया .गर्भावस्था को एक उत्साह के रूप में मनाया गया और गर्भवती महिला के साथ मिलकर फल काटा गया. वह जो क्लास में प्रश्नों का उत्तर सही दिया उनको सम्मानित किया गया. वह सभी माता को पर्यावरण संरक्षण और संतुलित भोजन के लिए प्रेरित करते हुए सभी को बीज वितरण किया गया इस शिविर में 33 गर्भवती महिला ने चेकअप कराया जिसमें 12 गर्भवती माताओं का सोनोग्राफी हुआ । व कौर हॉस्पिटल राजिम में संचालित योजनाओं का जानकारी दिया गया ।

scroll to top