Close

एसईसीएल मुख्यालय में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस ,“एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान का हुआ शुभारंभ

Advertisement Carousel

 



बिलासपुर। एसईसीएल मुख्यालय आडिटोरियम में विश्व पर्यावरण दिवस सोल्लासपूर्ण मनाया गया। इस अवसर पर प्रारंभ में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहन ने निदेशक तकनीकी (संचालन सह योजना-परियोजना), एन. फ्रेंकलिन जयकुमार, निदेशक (एचआर) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन, श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती शशि दुहन, उपाध्यक्षागण श्रीमती हसीना कुमार, श्रीमती विनिता जैन, महाप्रबंधक (पर्यावरण) श्री बी.के. जेना, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में पर्यावरण ध्वज फहराया उपरांत कोलइण्डिया काॅरपोरेट गीत बजाया गया।

इस अवसर पर पर्यावरण के क्षेत्र में एसईसीएल के प्रयासों को संकलित करती “पर्यावरण दर्पण” पत्रिका का विमोचन मंचस्थ अतिथियों द्वारा किया गया।

अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक हरीश दुहन द्वारा सभी उपस्थितों को “पर्यावरण प्रतिज्ञा” दिलवाई गई। साथ ही पर्यावरण विषय पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक का मंचन अग्रज नाट्य दल द्वारा किया गया जिसने सभी का मन मोह लिया।

अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहन ने उपस्थितों को पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें दैनंदिन जीवन में प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करना चाहिए साथ ही यदि हमारे द्वारा यदि प्लास्टिक का उपयोग किया भी जा रहा है तो वेस्ट प्लास्टिक को रीसाईकिल कर पुनः उपयोग किया जाना चाहिए।

कार्यक्रम में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

एसईसीएल में “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान का हुआ शुभारंभ

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज एसईसीएल मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर एसईसीएल सीएमडी श्री हरीश दुहन, निदेशक तकनीकी (संचालन सह योजना-परियोजना), श्री एन. फ्रेंकलिन जयकुमार, निदेशक (एचआर) श्री बिरंची दास, निदेशक (वित्त)डी. सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन, श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती शशि दुहन, उपाध्यक्षागण श्रीमती हसीना कुमार, श्रीमती विनिता जैन, महाप्रबंधक (पर्यावरण) बी.के. जेना, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा औषधीय, फलदार पौधों व विविध पौधों का रोपण प्रशासनिक भवन स्थित प्रांगण में किया गया।

आज से शुरू हुए अभियान के तहत एसईसीएल ने मुख्यालय सहित छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न संचालन क्षेत्रों में 1 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।

scroll to top