Close

देशभर में आज से पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, ऐसे जानें अपने शहर का नया रेट

 

दिल्ली। देश में अगले हफ्ते नई सरकार बनने जा रही है और लोगों को उम्मीद है कि नई सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत देगी। जैसा कि सभी जानते हैं, देश में ईंधन की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतों पर निर्भर करती हैं। क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सीधा असर भारत में ईंधन की कीमतों पर पड़ता है। नई सरकार के गठन से पहले, तेल कंपनियों ने 7 जून 2024 (शुक्रवार) के लिए पेट्रोल-डीजल की नई दरें जारी कर दी हैं। लोकसभा चुनाव से पहले तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी, जिसके बाद देश के सभी शहरों में इनकी कीमतें स्थिर रही हैं। आज भी सभी शहरों में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। टंकी फुल करवाने से पहले अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम जान लें।

मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल के नए दाम
– दिल्ली: पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई:*पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर, डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता: पेट्रोल 103.94 रुपये प्रति लीटर, डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई:* पेट्रोल 100.98 रुपये प्रति लीटर, डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट (7 जून 2024)
– नोएडा: पेट्रोल 94.81 रुपये प्रति लीटर, डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम: पेट्रोल 95.18 रुपये प्रति लीटर, डीजल 88.03 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़: पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर, डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद: पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर, डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर: पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर, डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर
– पटना: पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर, डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ: पेट्रोल 94.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर

इस प्रकार, नई सरकार बनने के बाद सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में और क्या बदलाव आते हैं। फिलहाल, इन स्थिर कीमतों के बीच अपने वाहन की टंकी फुल करवाना एक अच्छा निर्णय हो सकता है।

घर बैठे SMS के जरिये पता करें पेट्रोल-डीजल का भाव
आप SMS के जरिये यह पता कर सकते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल किस भाव पर मिल रहा है। अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अगर BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट दाम से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, अगर आप HPCL के कस्टमर हैं तो HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं।

 

scroll to top