#प्रदेश

IT RAID BREAKING:राजधानी के सिंघल बिल्डिंग और दुर्ग, रायगढ़ के कारोबारियों के यहां IT ने मारे छापे

Advertisement Carousel

रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, रायगढ़ और भिलाई में एक बार फिर कई जगहों पर आईटी का छापा पड़ा है.सूत्रों के अनुसार शंकर नगर स्थित सिंघल बिल्डिंग समेत रायपुर के कई जगहों पर छापेमारी की गई है. इसके अलावा आईटी की टीम दुर्ग, बिलासपुर रायगढ़ और नया रायपुर भी पहुंची है. शहर के खम्हारडीह, कबीर नगर, शंकर नगर समेत कई स्थानों पर आईटी के निरीक्षण जारी है.