रायपुर/राजिम (राजेन्द्र ठाकुर)। ड्रीम स्टुडियो वेंचर्स मेडिको द्वारा ग्रेंड इंडिया मेडिको दिवा 2023 के लिये उनके द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर कार्यक्रम होटल एल बी नागपुर (महाराश्ट्र) में आयोजित कार्यक्रम में कौर मल्टीस्पेष्यलिटी हास्पीटल एवं नर्सिंग होम राजिम के डाॅ गुरप्रीत कौर ग्रेंड मिसेस के ताज, पुष्प गुच्छ के साथ शील्ड मेडल प्राप्त कर ग्रेंड मिसेस बनी।
कार्यक्रम के आयोजन में गुजरात, महाराश्ट्र, हरियाणा व अन्य राज्यों से आये प्रतियोगियों ने इस प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिये, उक्त कार्यक्रम के आयोजन के दौरान कार्यक्रम के आयोजक समिति के लोगों द्वारा इस प्रतिस्पर्धा में देष के विभिन्न राज्यों से आये (पार्टीसिपेट) में इस प्रतिस्पर्धा 20 लोगों का फाईनलिस्ट के तौर पर आयोजनकर्ता व चयन समिति द्वारा तीन श्रेणियों में क्रमंषः मिस, मिसेज व ग्रेंड मिसेज प्रतिस्पर्धा में सम्मिलित हुए प्रतियोगियों के मध्य 1 जून से प्रारंभ होकर 3 जून तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में प्रथम दिन में फाइनलिस्ट प्रतियोगियों का आगमन हुआ, प्रतियोगियांे का रजिस्ट्रेषन किये जाने साथ प्रतिस्पर्धा में सम्मिलित हुए प्रतियोगियों का कार्यक्रम के आयोजन समिति द्वारा प्रतिस्पर्धा में सम्मिलित हुए लोगों कार्यक्रम के नियम से अवगत कराते हुए उनका आयोजन समिति के लोगों के द्वारा स्वागत वंदन किया गया।
दूसरे दिवस में कार्यक्रम के दौरान प्रतिस्पर्धा में सम्मिलित हुए प्रतियोगियों को प्रातः योग अभ्यास कराया गया प्रतियोगियों के गुप्रिंग सेक्सन के साथ सभी फाइनलिस्ट प्रतियोगियों का फोटोषूट आयोजन समिति द्वारा कराया गया। तत्पष्चात् प्रतियोगियों के मध्य सेमीफाइनलिस्ट व पी आई राउंड प्रतियोगियों के मध्य हुए प्रतियोगिता में गे्रंड मिसेस श्रेणी में कौर मल्टीस्पेष्यलिटी हास्पीटल एवं प्रसूतिगृह राजिम के डाॅ. गुरप्रीत कौर ने सभी कार्यक्रम में बेस्ट प्रोफार्मा देते हुए ग्रेंड मिसेस श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त की एवं कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों के साथ-साथ आयोजन समिति ने डाॅ. कौर को षील्ड, मेडल प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें बधाई दी।