Close

पीएम आवास पूर्ण करने हितग्राहियों के घर-घर जाकर करें प्रोत्साहित: डॉ. ज्योति पटेल

० गौठानों में नियमित हो गोबर की खरीदी
० पामगढ़ जनपद पंचायत के सभाकक्ष में योजनाओं की सिलसिलेवार समीक्षा बैठक

जांजगीर चांपा। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल ने गुरूवार को जनपद पंचायत पामगढ़ में गोधन न्याय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), जीपीडीपी सहित अन्य विभागीय योजनाओं की सिलसिलेवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों के घर जाकर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए आवास पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों, फील्ड ऑफीसरों को दिए। उन्होंने कहा कि आवास का कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण हो जाना चाहिए। इसके साथ ही गौठानों में नियमित रूप से गोबर की खरीदी सुनिश्चित की जाए।

जिपं सीईओ ने कहा कि पीएम आवास स्वीकृत होने के बाद हितग्राहियों के खातों में पैसा पहुंच गया है, ऐसे हितग्राहियों के घर जाकर उनसे चर्चा करते हुए आवास को पूर्ण कराया जाए साथ ही ग्राम पंचायत भवन में एक दिन सभी हितग्राहियों के साथ मिलकर बैठक आयोजित की जाए। हितग्राहियों के आवास को समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाना है, इसलिए प्रतिदिन तकनीकी सहायक, सचिव एवं रोजगार सहायक मौके पर पहुंचकर आवास पूर्ण कराएं और नियमित मॉनीटरिंग करते हुए आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करते हुए रिपोर्ट तैयार करें। गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सचिव, एआरईओ से एक-एक गौठान की सिलसिलेवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गौठान में पानी की समस्या नहीं आनी चाहिए, इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किये जाए। पानी को लेकर अगर समस्या आती है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित की होगी। उन्हांेने गौठान में नियमित रूप से गोबर की खरीदी करने के निर्देश दिए, जिन गौठानों में गोबर की खरीदी नियमित नहीं होगी ऐसी गोठान के सचिव पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिपं सीईओ ने कहा कि गोबर खरीदी के बाद वर्मी कम्पोस्ट समय सीमा में तैयार किया जाए, ताकि आगामी फसल के लिए किसानों को जैविक खाद मिल सके। उन्होंने जीपीडीपी के लिए शासन के दिशा निर्देश के अनुसार 15 दिवस के भीतर संशोधन कर ऑनलाइन कराने के निर्देश सचिवों को दिए। 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों को प्राक्कलन, तकनीकी स्वीकृति एवं जियो टैंगिंग के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रिया साफ्ट में शत-प्रतिशत व्हाउचर्स की एंट्री करने के निर्देश दिए। मत्स्य पालन के लिए तालाबों को 10 वर्षीय पट्टे पर देने के लिए पंचायत से प्रस्ताव पास कर नवीन पट्टे के लिए इश्तहार जारी कर आवेदन प्राप्त करने के निर्देश सचिवों को दिए। बैठक में उपसंचालक पंचायत अभिमन्यु साहू, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री प्रज्ञा यादव सहित जिला एवं जनपद पंचायत के अधिकारी मौजूद रहे।

scroll to top