Close

छत्तीसगढ़ आईएफएस एसोसिएशन के चुनाव में संजीता गुप्ता अध्यक्ष और राजू अगासी मनी उपाध्यक्ष चुने गए

Advertisement Carousel

रायपुर। मंगलवार को छत्तीसगढ़ आईएफएस एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न हुए, जिसमें निम्नानुसार अधिकारियों को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। जिसमें संजीता गुप्ता, एडिशनल पीसीसीएफ, वित्त/बजट एवं उत्पादन अध्यक्ष चुनी गईं। राजू अगासी मनी, सीएसएफ, रायपुर उपाध्यक्ष चुने गए।आलोक तिवारी, सीएफ, वाइल्डलाइफ सचिव बनाए गए। गुरु नाथन, डीसीएफ, भूप्रबंधन संयुक्त सचिव बनाए गए। वहीं लोकनाथ पटेल, डीएफओ रायपुर कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए।



इनके साथ 15 आईएफएस अधिकारियों को कार्यकारी समिति का सदस्य मनोनीत किया गया। इनका कार्यकाल 1 वर्ष का रहेगा। व्ही. श्री निवास राव, पीसीसीएफ एवं वन बल प्रमुख, जो आईएफएस एसोसिएशन के संरक्षक भी हैं, के द्वारा सभी पदाधिकारियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी गईं।

scroll to top