Close

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष केदार नाथ गुप्ता 11 जून को करेंगे पदभार ग्रहण

Advertisement Carousel

० मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे मुख्य अतिथि



रायपुर।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल 11 जून को राजधानी रायपुर स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित के नवनियुक्त अध्यक्ष केदार नाथ गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय अपेक्स बैंक की नवीन शाखा फरसाबहार, जिला-जशपुर का वर्चुअल शुभारंभ भी करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे।

इस गरिमामय कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री द्वय श्री अरूण साव एवं श्री विजय शर्मा और सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप अति विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, खाद्यमंत्री दयालदास बघेल, श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, खेल मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक किरण सिंह देव, राजेश मूणत, विक्रम उसेण्डी, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहेब, इंद्रकुमार साहू एवं महापौर नगर निगम रायपुर श्रीमती मीनल चौबे और रमेश ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

 

scroll to top