Close

Iran-Israel Conflict: भारतीय दूतावास ने ईरान में रह रहे भारतीयों के लिए जारी की एडवायजरी ,इमरजेंसी में इन नंबरों पर करें कॉल

Advertisement Carousel

दिल्ली। ईरान और इज़राइल के बीच बढ़ते तनाव के बीच तेहरान में भारतीय दूतावास ने रविवार को भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की। दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हॉटलाइन नंबर और संपर्क जानकारी साझा की, ताकि आपातकाल में भारतीय नागरिक मदद की मांग कर सकें।



इससे पहले दूतावास ने भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की थी। शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया, “ईरान की मौजूदा हालत को देखते हुए सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों से गुजारिश है कि वे सतर्क रहें, गैर-जरूरी सफर से बचें, दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो करें और स्थानीय प्रशासन की सलाह के मुताबिक सावधानियां बरतें।”

दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए आपातकालीन संपर्क नंबर जारी किए हैं:
कॉल और व्हाट्सएप के लिए: +98 9128109115, +98 9128109109

केवल व्हाट्सएप: +98 901044557, +98 9015993320, +91 8086871709
बंदर अब्बास: +98 9177699036

जाहेदान: +98 9396356649
इसके अलावा, दूतावास ने भारतीय नागरिकों को ताज़ा जानकारी देने के लिए एक टेलीग्राम चैनल भी शुरू किया है।

scroll to top