Close

बलौदाबाजार में 1 जुलाई से आमरण अनशन करेंगे अमित जोगी, X पर किया ऐलान

रायपुर । लंबे समय से राजनीति से दूर चल रहे छत्‍तीसगढ़ के पहले मुख्‍यमंत्री के पुत्र और जनता कांग्रेस छत्‍तीसगढ़ (जकांछ) के अध्‍यक्ष अमित जोगी फिर सक्रिय हो गए हैं। अमित जोगी ने सोशल मीडिया में एक पोस्‍ट करके 1 जुलाई से अमरण अनशन करने का ऐलान कर दिया है। जोगी ने बलौदाबाजार के मुद्दे को लेकर यह घोषणा की है। जकांछ प्रमुख अमित जोगी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि धर्मपुरा से लेकर अमर गुफा तक, विगत 6 सालों से भूपेश बघेल की कांग्रेस और बीजेपी सरकार ने सतनाम पंथ के अनुयायियों को अपनी वोटबैंक पॉलिटिक्स के कारण प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

भूपेश बघेल की सरकार ने उनका आरक्षण- 16 से 13%- कम कर दिया,उनके धर्म स्थलों को ध्वस्त कर दिया और उनकी जगह- 30,000 आरक्षित पदों में-अन्य वर्गों को रोज़गार दे दिया और इन सबके विरोध में लड़ाई लड़ने वाले समाज के युवाओं को जेल में डाल दिया।यही कारण है कि दिसंबर 2023 में सरकार को बदल दिया।

scroll to top