Close

अमेठी : शव लेकर आ रही एंबुलेंस पिकअप से टकराई, पांच लोगों की दर्दनाक मौत,एक घायल

Advertisement Carousel

 



अमेठी। अमेठी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह सड़क हादसे में एंम्बुलेंस सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा शुकुल बाजार क्षेत्र से गुजरने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन संख्या 59.70 के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के यह सभी लोग दिल्ली के एक निजी अस्पताल से वाया लखनऊ परिजन का शव लेकर एंबुलेंस से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से एंबुलेंस की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी छह लोग बुरी तरह घायल हो गए। पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक को गंभीर हालत में बाजार शुकुल सीएचसी पहुंचाया गया।

सूचना मिलते ही बाजार शुकुल पुलिस, यूपीडा की टीम और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार माना जा रहा है। मरने वाले पांच में से तीन लोग बिहार के हैं। दो लोग एंबुलेंस से जुड़े हुए हैं ये हरियाणा के निवासी हैं।

1.राजकुमार शर्मा उर्फ सतीश शर्मा पुत्र अशोक शर्मा, निवासी राम भद्रपुर थाना कल्यानपुर जनपद समस्तीपुर बिहार ।
2.रवि शर्मा पुत्र बलराम, निवासी राम भद्रपुर थाना कल्यानपुर जनपद समस्तीपुर बिहार ।
3.सरफराज निवासी नालहर हरियाणा ।
4.आबिद पुत्र हामिद निवासी फिरोजपुर थाना व जनपद नूह हरियाणा ।
5.फुलो शर्मा पुत्र स्व0 राम प्रसाद शर्मा, निवासी रवि टोला थाना हथौड़ी जनपद समस्तीपुर बिहार ।

घायल का नाम पता-
1.शम्भूराय पुत्र योगेश्वर राय नि0 पुरी नाही थाना वारिस नगर समस्तीपुर बिहार ।

scroll to top