Close

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर 2 करोड़ की ठगी करने वाला महाठग शिवा साहू को पुलिस ने किया अरेस्ट

सारंगढ़-बिलाईगढ़। पिछले कई महीने से पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रहा छत्तीसगढ़ का महाठग शिवा साहू आखिरकार गिरफ्तार हो गया है. पुलिस ने इसे करीब 2 करोड़ रूपए की शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शिवा सहित 7 अन्य आरोपी साथियों को भी ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, शिवा साहू के खिलाफ सरसींवा थाना पुलिस के पास सक्ति के सौरभ अग्रवाल ने 2 करोड़ रुपये की ठगी और बेलमुड़ी के गिरवर निराला ने 26 लाख रुपये की ठगी का केस दर्ज कराया था. जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने महाठग शिवा साहू सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें शिवा का दोस्त सूर्यकांत साहू, रमेश साहू, दिनेश साहू, लक्ष्मीनारायण साहू और भागवत साहू शामिल है. शिवा पर कुल 2 करोड़ 26 लाख रूपए की ठगी का आरोप है. ये पूरी कार्रवाई सरसिंवा पुलिस द्वारा की गई है.

जानिए क्या है मामला ?

शिवा साहू के खिलाफ आरोप हैं कि उसने लोगों ने पैसे डबल करने के नाम पर धोखाधड़ी की है. शिकायतकर्ताओं ने बताया कि शिवा ने 30 प्रतिशत ब्याज देने का वादा किया था और कहा था कि पैसे आठ महीनों में दोगुने हो जाएंगे. उसने चार लोगों से 2 करोड़ से अधिक की ठगी की थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी शिवा को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था. वहां लोगों की भीड़ ने थाने को घेर लिया था और नारेबाजी करते हुए शिवा को अपने साथ ले गए.

 

scroll to top