Close

ब्रम्हाकुमारीज गरियाबंद ने मम्मा डे के साथ मनाया विश्व योग दिवस

Advertisement Carousel

गरियाबंद। देवभोग रोड स्थित शिव शक्ति भवन पर ब्रम्हाकुमारीज ने आज विश्व योग दिवस के साथ ही मम्मा डे मनाया। इन पलों में ब्रम्हाकुमारीज की उप संचालिका बी के गीता दीदी ने मम्मा डे पर मम्मा अर्थात मातेश्वरी जगदम्बा का 55वां पुण्य स्मृति दिवस पर, दादी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मम्मा अपने बच्चों की छोटी छोटी बातों का ख्याल रखते हुए पालना करती थी। उन्होंने बताया कि संस्था के आरंभिक काल में बहुत ही कम आयु में मम्मा ने समाज का प्रतिकार का सामना करते हुए बाबा परमात्मा के सान्निध्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के राजयोग केंद्रों को स्थापित किया। आज हम सबको उनके बताए आदर्शों को आत्मसात कर परमात्म कार्य में सहभागिता सुनिश्चित करना चाहिए।



उपस्थित श्री गंगासागर दादा जी ने आज के कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति को लेकर अपने भाग्यशाली कहा और योग दिवस पर राजयोग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी लोगों को राजयोग का अभ्यास कराया।
इन पलों में ब्रम्हाकुमारिज से जुड़े शिक्षाविद एवम समाजसेवी डॉ ओमप्रकाश वर्मा ने कहा कि हर पल हर श्वास में बाबा का याद हो तो जीवन में खुशियां ही खुशियां नजर आएगी क्योंकि शिव परमात्मा कभी अपनी संतानों को दुखी नहीं देख सकता।

आज मम्मा डे कार्यक्रम के दीप प्रज्वलन में ब्रह्माकुमारीज बहनो के साथ साथ धर्मेंद्र भाई, गंगासागर दादा जी, सोलंकी भाई, अनूप महाडिक भाई, नकुल भाई, शारदा प्रसाद यादव जी आदि शामिल हुए तथा मम्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित के साथ भोग प्रसाद लगाया गया ।

scroll to top