आज दुर्गाष्टमी और गुप्त नवरात्रि की अष्टमी का खास संयोग बन रहा है. इस दिन व्रत रख मां जगदंबे की पूजा करने से दोगुने पुण्य की प्राप्ति होगी. आज ही दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाएगा. आज सुबह उठकर स्नान कर लें. इसके बाद पूजा स्थल पर गंगाजल डालकर उसे शुद्ध करें.
दुर्गाष्टमी पर इस तरह करें पूजा
0 मां दुर्गा का गंगाजल से जलाभिषेक करें.
0 घर के मंदिर में दीया जलाएं. मां को अक्षत, सिंदूर और लाल फूल चढ़ाएं.
0 प्रसाद के रूप में फल और मिठाई अर्पित करें.
0 धूप और दीया जलाकर दुर्गा चालीसा का पाठ करें. इसके बाद मां की आरती करें.
0 दुर्गाष्टमी पर मां दुर्गा की पूजा करने से जीवन की सभी समस्याएं खत्म हो जाती हैं.