Close

खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल को भाजपा पदाधिकारियों ने केक कटवाकर दी जन्मदिन की बधाई

Advertisement Carousel

 



गरियाबंद। सोमवार को प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवम उपभोक्ता संरक्षण मंत्री तथा गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री श्री दयाल दास बघेल का जन्मदिन उनके समर्थकों ओर भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंत्री बघेल के निवास में सुबह से ही बधाई देने वालो को भीड़ रही। दिनभर मंत्री बघेल भी समर्थकों से मिलकर उनका अभिवादन करते रहे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री दयाल दास को बधाई देने गरियाबंद से भी बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता रायपुर पहुंचे थे।

जिले से विधायक रोहित साहू, जिला अध्यक्ष राजेश साहू, महामंत्री अनिल चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, विधानसभा प्रभारी नरोत्तम साहू, आईटीसेल जिला संयोजक सागर मयाणी, सांसद प्रतिनिधि प्रहाद ठाकुर, भाजयुमो नेता अजय रोहरा, राजू साहू, किशोर साहू सहित जिले के भाजपा पदाधिकारियों ने केक कटवाकर उन्हे जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही गुलदस्ता भेंट कर सौजन्य मुलाकात की, उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की।

scroll to top