Close

इस दिन से शुरू हो रही गुप्त नवरात्रि? मां की साधना से मिलेंगी दुर्लभ सिद्धियां, जानें घट स्थापना का मुहूर्त

वैदिक पंचांग के अनुसार, हिंदू धर्म में चार नवरात्रि आती है, जिसमें दो गुप्त नवरात्रि होती है. इन नवरात्रि में मां दुर्गा की गुप्त साधना की जाती है. सनातन धर्म में नवरात्रि का बड़ा ही खास महत्व माना जाता है. यह नवरात्रि वर्ष में चार बार आती है. जिसमें दो गुप्त नवरात्रि होती है. माना जाता है कि इन दिनों में जो भी साधक माता की साधना करता है, उन्हें बड़ी दुर्लभ सिद्धियां प्राप्त होती हैं. तो आइए विस्तार से गुप्त नवरात्रि की घट स्थापना का शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व जानते हैं.

कब से शुरू होगी नवरात्रि
वैदिक पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 6 जुलाई को शुबह 4:30 मिनिट से प्रारंभ होगी और इसका समापन अगले दिन यानी 7 जुलाई को 4:20 मिनट पर होगी. उदया तिथि के अनुसार गुप्त नवरात्रि 6 जुलाई की मानी जा रही है.

घट स्थापना का शुभ मुहूर्त
6 जुलाई को घट स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 5:15 मिनट से शुरू होगा, जो 7:20 मिनट तक रहेगा. इसके साथ ही अभिजीत मुहूर्त पर भी घटस्थापना कर सकते हैं, जो सुबह 11:00 बजे से लेकर 12:00 तक रहेगा. अभिजीत मुहूर्त में कलश स्थापना करना बेहद शुभ माना जाता है. इसलिए घट स्थापना अभिजीत मुहूर्त में कर सकते हैं.

आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि का महत्व
मान्यता के अनुसार, गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा की साधना करने से व्यक्ति को उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि का वास रहता है. सभी प्रकार के दुख संकट दूर होते हैं. इन दिनों में माता की गुप्त साधना की जाती है. मान्यता के अनुसार, माता की साधना के बारे में व्यक्ति अगर किसी दूसरे व्यक्ति को बताता है, तो मिलने वाला पूजा का फल नष्ट हो जाता है. इसलिए गुप्त नवरात्रि में माता की गुप्त तरीके से साधना की जाती है.

गुप्त नवरात्रि की तिथियां…
1. आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि प्रतिपदा तिथि / 6 जुलाई है.
2. आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि द्वितीया तिथि / 7 जुलाई है.
3. आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि तृतीया तिथि/ 8 और 9 जुलाई है.
4. आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि चतुर्थी तिथि/ 10 जुलाई है.
5. आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि पंचमी तिथि/ 11 जुलाई है.
6. आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि षष्ठी तिथि/ 12 जुलाई है.
7. आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि सप्तमी तिथि/ 13 जुलाई है.
8. आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि अष्टमी तिथि/ 14 जुलाई है.
9. आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि नवमी तिथि/ 15 जुलाई है.

 

scroll to top