#प्रदेश

पुटू बीनने जंगल गए बुजुर्ग पर हाथी ने किया हमला, मौके पर ही मौत

Advertisement Carousel

जशपुर। बादल खोल वन अभ्यारण्य में हाथी के हमले से एक वृद्ध की मौत हो गई है. पुटू बिनने जंगल गया था वृद्ध, जिस पर हाथी ने हमला कर दिया. हाथी के कुचलने से वृद्ध की मौके पर मौत हो गई. मृतक सुभाष यादव 60 वर्ष सुबह 5 बजे जंगल गया था इस दौरान हाथी ने उसे मौत के घाट उतार दिया.