#प्रदेश

जहरीली मशरूम ने ली मासूम की जान, एक ही परिवार के 8 लोग बीमार

Advertisement Carousel

गौरेला – पेंड्रा – मरवाही। जहरीला मशरूम खाने से एक ही परिवार के आठ लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए औऱ एक दो साल की मासूम की मौत हो गई।



पूरा मामला थाना मरवाही अंतर्गत ग्राम मरवाही के नवा टोला का है। नवाटोला निवासी अशोक चंद्रा अपने परिवार सहित शुक्रवार की शाम जंगल से लाए मशरूम (छतनी) का सेवन किए, जिसके बाद परिवार के सभी सदस्यों जिसमे छोटे छोटे बच्चे भी शामिल हैं, सभी अचानक उल्टियां करने लगे , जिसमे एक दो साल की बच्ची सिद्धि चंद्रा को ज्यादा तबियत खराब हो जाने के कारण इलाज के लिए मरवाही के ही प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे इलाज के बाद वापस घर भेज दिया गया .

जिसकी आज शनिवार सुबह तकरीबन 9/10 बजे उसकी मौत हो गई। इसके बाद घर के सभी बीमार लोगो को 108 संजीवनी एंबुलेंस के माध्यम से आनन फानन में मरवाही अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज जारी है और सभी बीमारो की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जाँच में जुटी हुई है।