#प्रदेश

अगस्त में एक बार फिर छत्तीसगढ़ आएंगे पीएम मोदी, नगरनार स्टील प्लांट का करेंगे लोकार्पण

Advertisement Carousel

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त में एक बार फिर से उनके छत्तीसगढ़ दौरे की सुगबुगाहट होने लगी है. अगस्त के पहले सप्ताह में होने वाले इस दौरे के पीएम मोदी नगरनार स्टील प्लांट का लोकार्पण करने के साथ बस्तर में सभा को संबोधित भी कर सकते हैं.



सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बीजेपी के नेताओं की हुई चर्चा में जगदलपुर और रायगढ़ के कार्यक्रमों पर सहमति बनी है. अगर किसी प्रकार की बीच में अड़चन नहीं आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 6 या 7 अगस्त को दौरा होना तय है.