० उपमुख्यमंत्री टी.एस.सिंहदेव से चर्चा एवं कार्यवाही के आश्वाशन पर जनहित में हड़ताल स्थगित की
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले छत्तीसगढ़ राज्य के सभी संवर्ग के स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर 4 जुलाई से अनिश्चितकालीन आन्दोलन पर थे, जिससे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा लगभग वेंटिलेटर पर थी . आज 09.07.2023 को सूबे के उप मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव के आवास पर रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी 24 सूत्रीय मांगों के संबंध में विस्तार से चर्चा की है . संघ की आर्थिक मांगों पर मंत्री महोदय ने कहा कि यह मामला वित्त विभाग का है इसलिए इस पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय से चर्चा कर कार्यवाही की जा सकेगी l इस पर उन्होंने तत्काल मुख्यमंत्री जी से संघ की प्रतिनिधिमंडल को मिलाने के लिए पहल की है तथा समय तय होने पर संघ को सूचित करेंगे बताया है . संघ की अनार्थिक मांगों के संबंध में टी एस बाबा ने तत्काल ही अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेनू पिल्लई को कॉल करके यह कहा कि कल सोमवार को संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ स्वास्थ्य विभाग के संचालक एवं सचिव एवं अपर मुख्य सचिव से संघ की मांगों पर बैठक रखी गयी है. साथ ही संघ के मांगपत्र पर कार्यवाही के लिए 5 दिवस में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने अपर मुख्य सचिव एवं भारसाधक अधिकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को निर्देशित किया गया है l संघ द्वारा विभाग के समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों जिसमें विभिन्न संवर्गों की विभिन्न मांगें जो मांगपत्र में उल्लेखित हैं पर कार्यवाही के लिए प्राप्त आश्वाशन तथा अपर मुख्य सचिव को 5 दिन में मांगों पर कार्यवाही करके पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के आदेश पर हड़ताल स्थगित की गयी है l चर्चा में विभाग के, NHM के संविदा एवं दैनिक वेतन भोगियों की मांगों पर मंत्री महोदय द्वारा कहा गया है कि राज्य के समस्त संविदा/दैनिक वेतन भोगियों के नियमितीकरण और संविदा की उम्र 62 वर्ष करने, सेवा गारंटी पर जो निर्णय आएगा वह इस विभाग पर भी मान्य किया जायेगा l संघ के प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा एवं उप प्रांताध्यक्ष एस पी देवांगन एवं महामंत्री अश्वनी गुर्देकर ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी करके बताया है कि स्वास्थ्य कर्मी अपनी मांगों पर शासन के ढीले रवैये से अत्यंत आक्रोशित हो चुके थे इसीलिए अनिश्चित कालीन आन्दोलन के लिए बाध्य हुए थे, संघ के समस्त पदाधिकारी एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को राज्य की जनता की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी चिंतित रहे एवं हड़ताल के दौरान भी अनेक स्थानों पर अत्यंत आवश्यक दिखने पर संवेदन शीलता दिखाते हुए स्वास्थ्य सेवा का कार्य किया तथा इमरजेंसी सेवाओं को हड़ताल अवधि में भी चालू रखने में मदद की है l एवं माननीय मंत्री जी के सकारात्मक पहल एवं कार्यवाही से सहमत हैं .
इसलिए हड़ताल को स्थगित किया गया है, एवं अपने साथियों को कल से कार्य पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है . आज के प्रतिनिधिमंडल में संघ संरक्षक ओ.पी.शर्मा, प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा सहित महासंघ के संयोजक श्री अनिल शुक्ला एवं श्री कमलेश सिंह राजपूत तथा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष प्रदीप बोगी, वरिष्ठ उप प्रांताध्यक्ष एवं लिपिक प्रकोष्ठ के संयोजक श्री बी.के.शुक्ला, महामंत्री सैय्यद असलम, अश्वनी गुर्देकर, उप प्रांताध्यक्ष एस पी देवांगन, प्रांतीय संयोजक नर्सिंग जैकलीन दान, जॉली थॉमस, लैब टेक्नोलोजिस्ट प्रकोष्ठ संयोजक कमल चंद्राकर, CHO प्रकोष्ठ संयोजक प्रफुल्ल पॉल, NHM प्रकोष्ठ संयोजक अनिल कुमार गढ़ेवाल, ओफ्थालिम अधिकारी प्रकोष्ठ संयोजक एस एस सोनी, डेंटल कॉलेज समिति अध्यक्ष एवं प्रदेश संयोजक सतीश पसेरिया, RHO प्रकोष्ठ से ललित सिंह ध्रुव, डीकेएस विभागीय समिति सचिव सुमित साहू, अनिल राव शामिल थे.हड़ताल पर माननीय स्वास्थ्य मंत्री महोदय के सकारात्मक पहल पर संघ के रविन्द्र तिवारी, पी सी जेम्स, राजेंद्र यादव, प्रदीपि सरकार, उम्मेद सिंह पटेल, अजय नायक, विकाश कुमार यादव, अनिल कुमार पांडे, आर डी. दीवान, अजय परिहार, भूपेंद्र राय, प्रमेश पॉल, सत्येन्द्र गुप्ता, सुनैना सिंह, संध्या रानी मोवले, विपिन प्रधान, बी. एल. वर्मा, संजय नारंग, आर के जाटव, संतोष देवांगन, संतोष गिरी, हरिशंकर साहू, कुबेर साहू, नितीश सिन्हा, लाछी टंडन, अशोक डेहरिया, रमेश सोनबोइर, विजय दौरे, अनिल वैद, कमलेश उसेंडी, विनायक चंद्रवंशी, मदनलाल साहू, अमरु साहू, क्षितिज साहू, प्रमोद गौतम, विनोद मटाले एल. धनकर, परमेश्वर देवांगन, अन्नू राव, विशाल घोड़खांदे, देवेन्द्र साहू, जयसिंह कोर्राम, रमण गन्धर्व, सुजीत पॉल, लक्ष्मी बनर्जी, नरेश नेताम, अर्चना गुप्ता, रामावतार यदु, तिनेंद्र साहू, खोमन पटेल, लक्ष्मी पांडे, सुशिल कुमार गुप्ता, दुष्यंत कुमार जंघेल, मनोज मांडले, इश्वर साहू,संजय सोनी, सालिकराम नवरंगे, अरविन्द चंद्राकर ने धन्यवाद ज्ञापित किया है.