Close

Amarnath Yatra: कठुआ आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा निशाने पर

Advertisement Carousel

हीरानगर। खुफिया एजैंसियों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के कठुआ आतंकी हमले के बाद एक बार फिर आतंकवादी श्री अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की फिराक में हैं।



खुफिया एजैंसियों के मुताबिक जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी अनजान मोटरसाइकिल पर आई.ई.डी. लगने के संकेत हैं, जिसके चलते लखनपुर से लेकर जम्मू तक हाईवे पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। आने-जाने वाले मोटरसाइकिलों और बड़े वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है। जम्मू-पठानकोट नैशनल हाईवे पर विशेष रूप से सांबा और कठुआ जिले में तैनात नाकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

मंगलवार को नैशनल हाईवे पर बन टोल प्लाजा के नजदीक सैल्फी प्वाइंट-44 के पास एक आई.ई.डी. मिली थी, जिसको सुरक्षाबलों ने निष्क्रिय कर दिया था। सोमवार को गश्त के लिए निकले सेना के वाहन पर आतंकियों ने हमला कर दिया था जिसमें 5 जवान शहीद हो गए और 5 घायल हुए थे। हमले के बाद सेना पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च आप्रेशन चला रही है।

 

scroll to top