इस बार सावन का गुरुवार बहुत ही खास है। ऐसा इसलिए क्योंकि सावन के गुरुवार के दिन ही कामिका एकादशी पड़ने जा रही है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा होती है। गुरुवार का दिन और एकादशी दोनों ही भगवान विष्णु को समर्पित हैं। वहीं, सावन भगवान शिव का प्रिय माह माना जाता है।
ऐसे में गुरुवार के दिन विष्णु पूजा के साथ-साथ शिव जी पर इन चीजों को चढ़ाने से श्री हरि और महादेव की कृपा मिलेगी।आइये जानते हैं कि किन चीजों को शिवलिंग पर गुरुवार के दिन श्रद्धापूर्वक चढ़ाना चाहिए।
गुरुवार के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं भांग
० भगवान शिव को भांग अति प्रिय है। ऐसे में पूरे सावन माह गुरुवार के दिन महादेव को भांग चढ़ाएं।
० शिवलिंग पर भांग के पत्ते अर्पित करें या भांग की गोली बेलपत्र में लपेटकर शिवलिंग के आगे रखें।
० मान्यता है कि शिवलिंग पर भांग चढ़ाने से बीमारियां पीछा छोड़ देती हैं और स्वास्थ्य अच्छा होता है।
गुरुवार के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं इत्र
० भगवान शिव की प्रतिमा को या शिवलिंग को इस्त्र भी गुरुवार के दिन चढ़ाया जा सकता है।
० पूरे सावन माह गुरुवार के दिन शिवलिंग पर इत्र चढ़ाने से जीवन के कष्टों से मुक्ति मिलती है। साथ ही, जीवन में मधुरता आती है। वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में प्रेम बढ़ने लगता है।
गुरुवार के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं चंदन
0 गुरुवार के दिन शिवलिंग को चंदन अर्पित करना भी शुभ होता है लेकिन नियम का ध्यान भी रखें।
0 पुरुष शिवलिंग पर चंदन लगा सकते हैं जबकि महिलाएं चंदन बेलपत्र पर रख कर ही अर्पित करें।
0 शिवलिंग को चंदन अर्पित करने से जीवन में शांति आती है और क्लेश, द्वेष आदि का नाश होता है।
0 आप भी सावन माह में गुरुवार के दिन इन तीन विशेष चीजों को शिवलिंग पर अर्पित कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको भगवान शिव की कृपा प्राप्त होगी और साथ ही भगवान विष्णु का आशीर्वाद भी आप पर बना रहेगा।