Close

निःसन्तान दंपतियों के लिए एक दिवसीय निशुल्क समाधान शिविर में 25 दम्पतियों ने उठाया लाभ


Ad
R.O. No. 13250/32

० दीवान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं सुभाग हेल्थ टेक रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित
दिलीप गुप्ता
सरायपाली। दीवान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा सुभाग हेल्थ टेक के सहयोग से एक दिवसीय निःशुल्क निसंतान निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 25 दंपतियों ने परामर्श लेकर लाभ प्राप्त किया।



इस विशेष शिविर में हॉस्पिटल की वरिष्ठ गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. वीणा चंद्रवंशी दीवान एवं डॉ. चंद्रकांत दीवान द्वारा मरीजों की जांच की गई और उन्हें निसंतानता से संबंधित कारणों एवं उपचार के विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि निसंतानता केवल एक चिकित्सकीय समस्या नहीं, बल्कि यह एक सामाजिक और मानसिक दबाव का कारण भी बन जाती है। समाजिक संकोच या जानकारी की कमी के चलते कई दंपति अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते, और ऐसे में जागरूकता शिविरों की अहम भूमिका होती है।

इस अवसर पर बेंगलुरु से पधारे इनफर्टिलिटी काउंसलर श्री सोहन साहू (सुभाग हेल्थ टेक) ने सभी दंपतियों की व्यक्तिगत काउंसलिंग कर यह बताया कि कई बार बहुत साधारण समस्याएं भी गर्भधारण में बाधा बनती हैं, जिन्हें सही जानकारी एवं इलाज से दूर किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि IUI (Intrauterine Insemination) जैसी आधुनिक तकनीकों से 80% से 90% तक सफलता संभव है, परंतु जानकारी के अभाव में अनेक लोग इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते।

इस शिविर का उद्देश्य ऐसे ही दंपतियों को न केवल सही जानकारी देना था, बल्कि उन्हें आश्वस्त और प्रेरित करना था कि आज विज्ञान और तकनीक की मदद से मातृत्व और पितृत्व के सपने को साकार किया जा सकता है।

इस सफल आयोजन को साकार करने में सुभाग हेल्थ टेक से चंदन प्रसाद, विनय सिंह राजपूत, टी. आर. साहू, सुभाजीत, जेमी, मिलिंद, भूपेंद्र, राजेन्द्र तथा दीवान हॉस्पिटल से प्रदीप साहू, अरुण एवं उनकी पूरी टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही।विनय सिहं राजपूत ने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल है, जो कई निसंतान दंपतियों के जीवन में आशा की किरण बनकर आती है

scroll to top