० सड़क से लगे 8 पंचायतो के 3 लाख ग्रामीण हो रहे परेशान
० 16किलोमीटर की दूरी को तय करने में लगता है 2 घंटो से अधिक समय
दिलीप
सरायपाली। सरायपाली कुटेला चौक से बेलमुंडी बलौदा तक कि सड़के अत्यंत जर्जर व सड़क में बड़े बड़े गड्ढों के होने के कारण आवागमन काफी कष्टप्रद हो गया है । लगभग 16 किलोमीटर की इस सड़क के किनारे ही 8 ग्राम पंचायतें है जबकि इन पंचायतो के आसपास ही 10 पंचायते लगी हुई है । बेलमुंडी , हरबनपुर , टेमरी , कोटद्वारी , गेर्रा , छिबर्रा आदि ग्रामो के ग्रामीणों ,व्यापारियों व किसानों को सरायपाली मुख्यालय आना होता है तो यही सबसे कम दूरी वाला सुलभ मार्ग है । इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में ग्रामीजनो का आवागमन होता है । इसके साथ ही कुटेला चौक में एक निजी स्कूल है जहां सैकड़ो की संख्या में आसपास के छात्र छात्राएं अध्ययरत है । जिसमे सिर्फ इस मार्ग पर स्थित ग्रामीण क्षेत्रो से ही 500 से अधिक बच्चे इसी सड़क मार्ग से इस स्कूल कालेज में पढ़ने आते हैं । इस संबंध में पूर्व में कुछ पंचायत प्रतिनिधि विधायक को ज्ञापन दिए जाने हेतु सरायपाली विधायक कार्यालय आये थे किंतु उनकी मुलाकात विधायक चातुरी नन्द से नही हो सकी । शीघ्र ही सभी पंचायत प्रतिनिधि पुनः विधायक से मिलकर सड़क निर्माण की मांग करेंगे ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कुटेला चौक से बेलमुंडी बलौदा मार्ग वर्षो पुरानी सड़क है । कुछ वर्षो पूर्व इस सड़क की मरम्मत व डामरीकरण किया गया था किंतु घटिया निर्माण कार्य के चलते यह मार्ग आज पूर्णतः जर्जर हो चुका है जिसके चलते यह मार्ग चलने लायक भी नही रह गया है । इन 16 किलोमीटर के दौरान सड़को में सैकड़ो की संख्या में गड्ढे बन गए है जिसमे पानी हमेशा भरा रहने से वाहनों के चलने से राहगीरो के उपर गंदा पानी गिरता है । इन गड्ढों से सर्वाधिक परेशानी स्कूली बच्चो को हो रही है ।वे असुंतलित होकर इन गड्डो में लागतार गिरने से चोटिल भी हो रहे हैं तो वही भारी सामानों से भरी वाहनों के गड्ढों में चलने से कभी भी वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की भी संभावना बनी हुई है ।
इस संबंध में कुटेला युवा व सक्रिय सरपंच सत्यवान सिदार ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व इस संबंध में लोक निर्माण विभाग को सड़क निर्माण व मरम्मत किये जाने हेतु आवेदन दिया गया था । विभाग ने बताया कि यह सड़क उनके अंतर्गत नही आ रहा है यह अभी प्रधानमंत्री सड़क विभाग के अधीन हो गया है । इस संबंध में विधायक चातुरी नन्द से मिलकर सड़क निर्माण की मांग की जायेगी ।