रायपुर। लक्ष्मीनारायण कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गुरुकुल परिसर कालीबाड़ी रोड रायपुर में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त अधिकारी श्रीमती शारदा वर्मा मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित होकर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । शिक्षा का जीवन मे महत्वपूर्ण योगदान होता है इसी से आप हर उपलब्धि को हासिल कर सकती हैं । नवप्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया तथा कापी, पेन वितरण कर मिष्ठान से मुंह मीठा करके प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के अध्यक्ष अजय तिवारी स्वागत भाषण देते हुए विद्यालय की स्थापना से आज तक के उल्लेखनीय सफर की जानकारी दी । रायपुर शहर में कन्याओं की शिक्षा के लिए समर्पित भातखण्डे ललितकला शिकक्षा समिति द्वारा संचालित विभिन्न संस्थाओं एवम उनकी उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला ।
नैतिक शिक्षा सामान्य शिक्षा के साथ अनिवार्य होना चाहिये जिससे एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना जागृत हो । कार्यक्रम में गुरुकुल महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर श्रीमती संध्या गुप्ता, कमलादेवी संगीत महाविद्यालय से उज्जवल सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित होकर मुख्य अतिथि एवम नवप्रवेशी बालिकाओं का स्वागत किया । विद्यालय पालक समिति के अध्यक्ष हेमकरन देवांगन उपाध्यक्ष ईंधन कलिहारी भी उपस्थित थे । प्राचार्या श्रीमती मनीषा गहोई द्वारा शाला प्रतिवेदन के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया । शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह भेंटकर अतिथियों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम में भातखण्डे ललितकला समिति की सचिव श्रीमती शोभा खंडेलवाल जी धन्यवाद ज्ञापन दी । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संध्या दुबे ने किया ।