Close

कर्क संक्रांति आज : स्नान और दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है, पाप से मिलती है मुक्ति

आज श्रावण कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि, आर्द्रा नक्षत्र, ध्रुव योग, विष्टि करण और रविवार दिन है. आज सावन शिवरात्रि व्रत का पारण है. जिन लोगों ने कल शिवरात्रि का व्रत रखा था, वे लोग आज सुबह स्नान, पूजा पाठ के बाद पारण करके व्रत को पूरा करेंगे. आज रात 10:08 बजे के बाद से श्रावण अमावस्या तिथि प्रारंभ हो जाएगी. कल सावन की सोमवती अमावस्या होगी. आज सूर्य की कर्क संक्रांति है. इसका पुण्य काल दोपहर 12 बजकर 27 मिनट से शाम 07 बजकर 21 मिनट तक है, वहीं महापुण्य काल शाम 05 बजकर 03 मिनट से शाम 07 बजकर 21 मिनट तक रहेगा. महापुण्य काल में स्नान के बाद दान करें. कर्क संक्रांति पर स्नान और दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है, पाप से मुक्ति मिलती है.

रविवार के दिन कर्क संक्रांति का सुंदर संयोग बना है. सूर्य देव की पूजा करना और उनसे जुड़ी वस्तुओं जैसे गेहूं, गुड़, लाल वस्त्र, तांबा आदी का दान करना शुभ फलदायी होता है. जिन लोगों का सूर्य कमजोर है, उनको कर्क संक्रांति पर दान अवश्य करना चाहिए. आज सूर्य देव के मंत्रों का जाप करने से कुंडली का सूर्य दोष दूर होता है. इसमें सूर्य बीज मंत्र ज्यादा प्रभावी माना जाता है. आज पूजा के समय सूर्य देव को लाल फूल और लाल चंदन अर्पित करें. आज के दिन गायत्री मंत्र का जाप भी कल्याणकारी होता है. आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है. आज के पंचांग से जानते हैं शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, दिशाशूल, राहुकाल आदि.

scroll to top