मुंबई। बॉलीवुड का फेवरेट कपल Kiara Advani और Sidharth Malhotra अब पैरेंट्स बन चुके हैं. बॉलीवुड के गलियारों से बड़ी गुड न्यूज़ आई है। कियारा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है.
भले ही कपल ने अभी तक इस खुशखबरी को सोशल मीडिया पर ऑफिशियली कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन फैंस की खुशी देखने लायक है. सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई है. सभी अपने फेवरेट स्टार कपल को नए जीवन के इस खूबसूरत पड़ाव के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.
बेटी के जन्म की खबर से फैंस झूम उठे
कुछ दिन पहले ही कियारा को अपने परिवार के साथ एक अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया था, जिसके बाद से अटकलें लगाई जा रही थीं कि खुशखबरी बस आने ही वाली है.
अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा ने एक हेल्दी बेबी गर्ल को जन्म दिया है. हालांकि कपल की ओर से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों और फैंस की प्रतिक्रियाएं इस बात को और मजबूत कर रही हैं.
प्रेग्नेंसी जर्नी को किया एन्जॉय
कियारा आडवाणी ने फरवरी 2025 में अपने मां बनने की खबर सोशल मीडिया पर बड़ी ही प्यारी तस्वीर के साथ शेयर की थी. उन्होंने सिद्धार्थ के साथ एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें दोनों अपने हाथ में छोटे से सफेद बेबी सॉक्स पकड़े नजर आ रहे थे.
कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “हमारे जीवन का सबसे बड़ा तोहफा…जल्द आ रहा है.” पोस्ट में बेबी, हार्ट और हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी थीं.
इसके बाद से कियारा अक्सर मेट गाला, अवॉर्ड फंक्शन और सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं, और फैंस ने हर बार उन्हें ढेर सारा प्यार दिया.