Close

वन सुरक्षा समिति का चुनाव कराये जाने की मांग,ग्रामीणों ने की  वनोपज अध्यक्ष पोटाई एवं डीएफओ से मुलाकात

कांकेर।  वन परिक्षेत्र सरोना अन्तर्गत वन सुरक्षा समिति मावलीपारा का चुनाव कराये जाने संबंधी मांग को लेकर ग्राम पंचाल मावलीपारा के सरपंच  सिया राम कोसमा और कांग्रेस नेता जोन प्रभारी भीखम शोरी सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने जिला वनोवज सहकारी संघ के अध्यक्ष नितिन पोटाई और वनमंडलाधिकारी रौनक गोयल से मुलाकात कर शीघ्र वन सुरक्षा समिति मावलीपारा का चुनाव कराये जाने हेतु निवेदन किया । गांव के सरपंच सियाराम कोसमा ने बताया किे विगत 15 वर्षो से वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्य के पदों पर एक ही समिति के व्यक्ति लगातार काबिज है। इन पदाधिकारी के द्वारा वन विभाग में जो भी निर्माण कार्य होता है उसे बिना ग्राम पंचायत के प्रस्ताव एवं ग्राम सभा की अनुुमति के बिना करा लिया जाता है। जिससे गांव वाले काफी नाराज है। इसलिए लोकतांत्रिक तरीके से सभी ग्रामवासियों की उपस्थिति में वन सुरक्षा समिति का चुनाव कराया जाना चाहिए।
जिला वनोपज सहकारी संघ के अध्यक्ष नितिन पोटाई ने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया की आपकी मांगों पर गंभीरत से विचार करते हुए कहा कि जल्द ही चुनाव कराने हेतु प्रयास करेंगें। श्री पोटाई उपस्थित ग्रामवासियों सहित तत्काल वनमंडलाधिकारी से मिले तथा गांव की वस्तु स्थिति से उन्हें अवगत कराया तथा चुनाव की प्रक्रिया को प्रारम्भ करने हेतु आग्रह किया। श्री पोटाई ने वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों पर लगातार हिंसक जंगली-जानवरों द्वारा हो रहें आक्रमण पर भी चिंता जाहिर करते हुए इस पर रोक लगाने हेतु आवश्यक कदम उठाने की बात कही । इस अवसर पर ग्राम पंचायत मावलीपारा के सरपंच सियाराम कोसमा कांग्रेस के जोन प्रभारी भीखम शोरी, फरसराम नेताम, रेखा साहु, प्रमिला भूवार्य, अनिता मंडावी, तुलाराम, पलटुराम, ईश्वर राम, भुनेश्वरी , प्रीमा बाई, सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।
scroll to top