Close

जिला सहकारी संघ के पहल पर दिल्ली में महिलाओं का नेतृत्व विकास पर प्रशिक्षण

० जिला सहकारी संघ के पहल पर बस्तर की महिलाओं को दिल्ली जाने का अवसर
कांकेर।  जिला सहकारी संघ मर्या. कांकेर के अध्यक्ष सियो पोटाई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के तत्वाधान में राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा परिषद द्वारा सहकारिताओं के महिला पदाधिकारियों हेतु नेतृत्व विकास पर प्रशिक्षण कार्यक्रम (21 अगस्त से 23 अगस्त 2021) तीन दिवसीय एनसी.सी.ई. नई दिल्ली में प्रायोजित है। महिलाओं को सशक्त बनाना और आत्मविश्वास जगाना, आवश्यक कौशल और सकारात्मक  दृष्टिकोण विकसित करने में सक्षम बनाने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है।
इस प्रशिक्षण में जिले के समस्त सहकारी क्षेत्र के महिला पदाधिकारी भाग ले सकेंगे। उक्त प्रशिक्षण निःशुल्क होगा इसमें ST/SC/OBC  वर्ग की प्रशिक्षार्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी। राष्ट्रीय सहकारी संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण सामाग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली द्वारा किया जायेगा। अतः कांकेर जिले में कार्यरत सहकारी संस्थाओं के महिला बहनें इस प्रशिक्षण शिविर का लाभ उठा सकेगें।
श्रीमती पोटाई ने कहा कि इस प्रशिक्षण में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा परिषद द्वारा प्रतिभागियों को रेल/बस का वास्तविक किराया, एनसीसीई छात्रावास में रहने व खाने की व्यवस्था, प्रशिक्षण व प्रशिक्षण सामग्री, सहकारी संस्थाओं का अध्ययन भम्रण कराया जाएगा।  अधिक जानकारी के लिए जिला सहकारी संघ मर्या. कांकेर पोटाई प्लाजा में संस्था प्रबंधक से कार्यालय अवधि सम्पर्क करें।
scroll to top